Saturday, January 12, 2019

Wednesday, January 9, 2019

GST काउंसिल की बैठक शुरू, फ्लैट सहित ये चीजें हो सकती हैं सस्ती


GST काउंसिल की बैठक शुरू, फ्लैट सहित ये चीजें हो सकती हैं सस्ती

आज गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की अहम बैठक सुबह 10:30 बजे दिल्ली में होगी. बैठक में सर्विस सेक्टर, एमएसएमई को बड़ी राहत मिल सकती है.

GST काउंसिल की बैठक शुरू, फ्लैट सहित ये चीजें हो सकती हैं सस्ती
आज गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की अहम बैठक सुबह 10:30 बजे दिल्ली में होगी. बैठक में सर्विस सेक्टर, एमएसएमई को बड़ी राहत मिल सकती है.

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की 32वीं बैठक सुबह 10:30 बजे दिल्ली में शुरू हो गई है. बैठक में सर्विस सेक्टर, एमएसएमई को बड़ी राहत मिल सकती है. साथ ही, फ्लैट सहित कई चीजों पर टैक्स की दरें कम होने की उम्मीद है. बैठक में अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन फ्लैट-मकानों पर GST दर को घटाकर 5 फीसदी करने पर विचार हो सकता है. इससे पहले जीएसटी काउंसिल ने 22 दिसंबर को अपनी पिछली बैठक में 28 फीसदी के टैक्‍स स्‍लैब को और तर्कसंगत बनाते हुए 26 वस्तुओं व सेवाओं पर टैक्‍स की दर कम कर दी थी. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की यह 32वीं बैठक होगी. जीएसटी काउंसिल में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं.

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के बाद अब टीवीएस मोटर्स ने भी अब दोपहिया पर GST दर घटाने की मांग की है. उनकी डिमांड है कि बाइक और स्कूटर पर GST दर को घटाकर 18 फीसदी कर दिया जाए. अभी दोपहिया वाहन पर 28 फीसदी GST लगता है. अगर सरकार यह रियायत देती है तो दोपहिया वाहनों की कीमत घट जाएगी.

बैठक में छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देने की तैयारी है. दिसंबर की जीएसटी वसूली उम्मीद से कम रही है. नवंबर के मुकाबले दिसंबर में टैक्स कलेक्शन 97,640 करोड़ रुपये से गिरकर 94,700 करोड़ रुपये रह गया है. टैक्स कलेक्शन में गिरावट के पीछे मुख्य वजह कई बड़े राज्यों से वसूली घटाने को बताया जा रहा है|.
File Your Income Tax Return

                Benefits of Filling Income Tax Return
Benefits of filing ITREven though filing of ITR is not mandatory for some individuals, there are certain benefits that one can avail of provided the ITR has been filed. Here are few of those: 

Claiming refund: There could be a possibility that there has been tax deducted at source (TDS) on some investment made in the name of the individual. "If TDS has been cut, one will have to file the ITR to claim refund of the same,

Processing of documents: While applying for loans, the eligibility and quantum of loan would depend on one's income which can be established through filed ITRs. "Income tax return gives you a detailed picture of your total income earned during a year and taxes paid on it. Moreover, these documents are accepted by various agencies for easier loan and visa processing, 
Carry-forward of losses: Income tax rules allows carry-forward losses to set them off against capital gains only to those who file ITR in the relevant assessment year. "There are possibilities that you may have incurred losses for a year. In such a scenario, you cannot stay away from filing of your return saying you have an income below the exemption limit. In fact, you must ideally file your return so that you can carry forward the losses you have incurred to set it off against .. 


  Bhaskar Jha
Tax Doctors Group
                                                                Income Tax Consultant


File Income Tax Return in best prices.

We are authorized  Tax Return Preparer of Income Tax Department, Govt. of India.

We handling Income Tax, TDS Return Filling, and any type of Notices received by the Department.

JOIN US :
                   TAX DOCTORS GROUP
                          Deals In : INCOME TAX,GST , FIRM/COMPANY REGISTRATION and many more.




https://www.indiamart.com/the-tax-doctors/